ATN:संवाद सूत्र, हुसैनाबाद : पलामू जिला के हैदरनगर के भाई बिगहा निवासी सलमान खान ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस आरोप में हैदरनगर थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सलमान खान के खिलाफ हैदरनगर थाना कांड संख्या 56/20 के तहत मामला दर्ज किया है। उसके विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 188/153ए के तहत कार्रवाई कर रही है। समाचार लिखे जाने तक आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले सलमान की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पलामू के पुलिस कप्तान अजय लिडा के निर्देश पर हुसैनाबाद के एसडीपीओ विजय कुमार ने सलमान समेत दो युवकों के विरुद्ध ट्विट व फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है। इस संबंध में एसडीपीओ विजय कुमार ने बताया कि हैदरनगर के भाई बिगहा निवासी सलमान खान ने पीएम के खिलाफ ट्विट कर आपत्तिजनक पोस्ट किया था। हैदरनगर बाजार निवासी अशोक गुप्ता ने धार्मिक सदभावना बिगाड़ने को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट फेसबुक पर किया था। अशोक गुप्ता के खिलाफ कांड संख्या 55/2020 धारा 153 ए/ 188 भादवि के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस दोनों मामले में दोनों आरोपितों के विरुद्ध छापामारी कर रही है।
इस संबंध में एसडीपीओ विजय कुमार ने बताया कि किसी धार्मिक सद्भावना को बिगाड़ने के लिए कोई भी लोग ट्वीट या फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करता है। उसके विरुद्ध पुलिस त्वरित कार्रवाई करने को तैयार है। उन्होंने आम-आवाम से भी आग्रह किया है कि किसी भी धर्म जाति के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट से बचे। पूरा देश कोरोना वायरस को लेकर जूझ रही है। असामाजिक तत्व किसी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट कर पुलिस प्रशासन को परेशान कर रहे है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसे गलत पोस्ट से बचे। छापामारी में हैदरनगर थाना के एसआइ निर्भय कुमार सिंह दल बल के साथ जुटे हैं।