ATN:तीसरे लॉक डाउन के बीच मुंबई के पूर्व माफिया अरुण गवली उर्फ 'डैडी' की बेटी योगिता की शादी शुक्रवार को मराठी एक्टर अक्षय वाघमारे के साथ संपन्न हो गई। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमाों के हिसाब से दूल्हा-दुल्हन के साथ गवली ने भी मास्क पहना हुआ था। गवली को इस शादी में शामिल होने के लिए पैरोल मिली है। शादी में अरुण गवली के अलावा दोनों परिवार के पांच-पांच लोग शामिल हुए। पहले 29 मार्च को यह शादी मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में होने वाली थी।
अरुण गवली का नाम तो आपने सुना होग। मुंबई की दगड़ी चाल के वह स्वयंभू मठाधीश हैं। उनके जीवन पर दो साल पहले फिल्म भी बन चुकी है, डैडी। अर्जुन रामपाल ने इस फिल्म में अरुण गवली का किरदार निभाया। फिल्मों जैसी ही एक कहानी एक बार फिर दगड़ी चाल में लिखी जा रही है। अक्षय और योगिता को शादी के लिए पुणे और मुंबई पुलिस से खास अनुमति ली।
अक्षय और योगिता की शादी 29 मार्च को होने वाली थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से उन्होंने इस योजना को रद्द कर दिया। अक्षय ने बताया था, 'हमने पुलिस से खास अनुमति मांगी थी जोकि ईमेल के जरिए मुझे मंगलवार रात को मिल गई है। इसलिए जल्दी ही हमने शादी की तारीख 8 मई ही तय कर ली। शादी की शॉपिंग वगैरह तो पहले ही हो चुकी है क्योंकि शादी 29 मार्च को होने वाली थी। इसलिए कोई तैयारी बाकी नहीं है।'
खबरों के मुताबिक इन्हीं गर्मियों में अभिनेता वरुण धवन अपनी लंबे समय से रही प्रेमिका नताशा दलाल के साथ शादी करना करने वाले थे। लेकिन, लॉकडाउन होने की वजह से इनकी शादी को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है। हिंदी सिनेमा के अभिनेता अली फजल और ऋचा चड्ढा भी अप्रैल में ही शादी करने वाले थे। यहां तक कि उनकी शादी में शामिल होने के लिए उनके रिश्तेदार भी अपने यहां से उड़ान भर चुके थे। लेकिन, लॉकडाउन की वजह से उनकी भी शादी टल गई। खबर है कि यह दोनों शादियां अब साल 2020 की दूसरी छमाही में होंगी।